पुष्कर के निकट होकरा गाँव मे बने आलीशान रिसोर्ट भवरसिंह पैलेस में बुधवार को  भाजपा नेता भवरसिंह पलाड़ा और जिला प्रमुख मसूदा की पूर्व विधायक सुशील कवर पलाड़ा के छोटे पुत्र शिवप्रताप सिंह पलाड़ा की सगाई मोनिका भाटी के साथ शाही परम्पराओ और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई । सगाई समारोह में आशीर्वाद देने के लिए अनेक नामचीन हस्तियां पहुची।खास बात यह रही कि पलाड़ा दंपति ने ना टीका ना दहेज की सराहनीय पहल करते हुए एक मिसाल कायम की। 


Post a Comment

और नया पुराने