परबतसर में राहुल गाँधी की विशाल रैली में जबरदस्त भीड़ आने की सम्भावना थी क्यूंकि वहां के विधायक रामनिवास गावड़िया बेहद लोकप्रिय होने के साथ युवा जोश से भरपूर हैं मगर ट्रैक्टरों की गिनती 75 से ऊपर न पहुँच पाना कैसे हुआ इसके ऊपर सब चर्चा कर रहे हैं 


विधायक ने पोस्ट किया वीडियो 

रामनिवास गावड़िया ने अपने फेसबुक पर वीडियो अपलोड किया है जिसमें ट्रैक्टरों की गिनती आसानी से की जा सकती है, यह वीडियो फेसबुक पर अभी तक उपलब्ध है मगर इसके डिलीट होने के चांस बन रहे हैं, आप चाहें तो इस लिंक पर देख सकते हैं, निचे भी लगाया हुआ है 


3 टिप्पणियाँ

  1. मुझे ऐसा क्यों लग रहा है ये डायनासौर की तरह लुप्त हो जाएंगे।

    जवाब देंहटाएं
  2. Sir mujhe aapse bahaut jaruri contact karna hai I am in Aryabhatt Media ek video ko leke
    anmol124@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  3. जै गंगे मैया। सर आपका हर वीडियो तथ्यों पर आधारित होते है और बहुत मेहनत से बनाकर खबर सच्चाई सामने लाते है । आपके वीडियो बहुत ज्ञानवर्धक होते है या यूं कहें ज्ञान का भण्डार होते हैं। मैने भी आपके वीडियो देखकर काफी कुछ सीखा है मैं आपका नियमित व्युवर हूँ मेरी ओर से आपको हार्दिक शुभकामना है। गंगा मैया आप पर कृपादृष्टि बनाये रखे।
    आप द्वारा गूगल पर न्यूज़ पोर्टल /वेबसाइट बनाने की बहुत बढ़िया जानकारी दी थी मैने वह वीडियो देखा था। आपसे एक निवेदन है कि वेबसाइट वाले वीडियो या उसका लिंक मुझे उपलब्ध करवाने की कृपा करें। मुझे उसकी बहुत आवश्यकता है प्लीज़ मेरी हेल्प करें। मेरा व्हाट्सएप मोबाइल नम्बर 9411186083 है गंगा मैया सीकर टाइम्स को उत्तरोत्तर नई बुलंदियों तक पहुचाये

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने