दिल्ली : चीन के साथ भारत के सीमा विवाद पर राजनीती गहरा गई है साथ ही अलग अलग संगठन इसके खिलाफ अभियान चला रहे हैं जिसके चलते मार्किट में बेहद अलग स्तिथि दिख रही है | दुकानदार भी यह बताते हैं कि ग्राहक पहले से ज्यादा पैकेट को घूर रहा है उसके बार कोड पर कहाँ से बना है ये देख रहा है, उनके अनुसार ये स्तिथि लम्बे समय तक बनी रह सकती है और इसके घरेलु मार्किट पर सकारात्मक परिणाम आएंगे
चीनी सामान की बिक्री जमीन पर, सीमा विवाद के बाद भारतीय ग्राहक नाराज
Times
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें