जोधपुर-महाराणा प्रताप शोध पीठ संघर्ष समिति ने आज जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय केन्द्रीय कार्यालय में कुलपति ड़ा.गुलाबसिंह चौहान को संघर्ष समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बेलवा राणाजी व भूपेन्द्र सिंह साकड़ा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया !
संघर्ष समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बेलवा राणाजी ने बताया की हिंदूवा सूरज वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप से वर्तमान युवा उनकी जीवन व आदर्शों से प्रेरणा ले सके तथा राष्ट्र का नाम रोशन कर सके !
महाराणा प्रताप संघर्ष समिति पिछले तीन सालों से शोध पीठ खोलने की माँग कर रहा है युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद अध्ययन केंद्र खोलने की भी माँग की ! इस दौरान रविन्द्र सिंह दुधोरा भेरू सिंह भाटी देरावर सिंह भाटी अध्यक्ष सायंकालीन दुर्ग सिंह राजपुरोहित महेंद्र सिंह बुड़किया रावल सिंह नरावत अमर सिंह भाटी चिराग सिंह भाटी युवराज सिंह स्वरूप सिंह कुलदीप सिंह अमर सिंह भाटी आदि उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें