जयपुर : राजनीतिक दलों के साथ ही कई सामाजिक संगठन भी राज्य सरकार को इस मामले में घेर रहे हैं। भीम सेना और भारत एकता मंच समेत कई सामाजिक संगठनों की तरफ से जयपुर में एक रैली कर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण भी मौजूद रहे।

भीम सेना की तरफ से निकाली गई इस रेली में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद रहे।अनिल तिड़दिया हैं भीम सेना राजस्थान के प्रभारी|  प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बलात्कार के आरोपियों को फांसी की सजा मिले। इस दौरान पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा । बता दें कि बीते 26 अप्रैल को अलवर के पास एक पति अपनी पत्नी के साथ बाइक से कही जा रहा था कि रास्ते में अचानक से उसे 2 बाइक सवार 5 बदमाशों ने जबरन रोक लिया था।



Post a Comment

और नया पुराने