जयपुर : बीकानेर में हुंकार रैली कर लाखों की भीड़ जमा करने का दावा करने वाली पार्टी RLP के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के बाड़मेर हुंकार रैली के दावे तो हवा हवाई साबित हुए जहाँ वो बाड़मेर में 10 लाख की भीड़ बोल रहे थे और निकली 10 हज़ार ही, इसके अलावा उन्हें बाड़मेर विधान सभा से खड़ा करने को कोई प्रत्याशी तक नहीं मिला और कई अन्य जगह दो सौ से तीन सौ के बीच वोट लेनी वाली RLP अपना उम्मीदवार तक नहीं उतार पायी
बीकानेर लोक सभा में कौन कौन सी विधान सभा सीट आती हैं
बीकानेर में ये आठ विधान सभा सीटें आती हैं- Khajuwala
- Bikaner West
- Bikaner East
- Kolayat
- Lunkaransar
- Dungargarh
- Nokha
- Anupgarh, District Sriganganagar
कितनी जगह RLP को उम्मीदवार मिले और उनकी हालत क्या रही ?
- खाजूवाला में मिठू सिंह RLP उम्मीदवार थे जिन्हे 9779 वोट मिले और जमानत जब्त हो गई
- बीकानेर वेस्ट में RLP अपना उम्मीदवार नहीं नहीं उतार पायी
- बीकानेर ईस्ट से विवेक माचरा को RLP ने उतारा और उन्हें 273 ही वोट मिले, जमानत जब्त हुई
- कोलायत से डॉ सुरेश कुमार बिश्नोई को बेनीवाल फैक्टर के चलते 2915 वोट मिले, जमानत जब्त हुई
- लूणकरणसर में विजयपाल बेनीवाल को बेनीवाल फैक्टर ने दिलवाये 2321 वोट, जमानत जब्त हुई
- डूंगरगढ़ में दानाराम को मिले 1033 वोट, जमानत जब्त हुई
- नोखा से इन्दु देवी की जमानत जब्त हुई, मिले 4546 वोट
- अनूपगढ़ में कैंडिडेट नहीं मिला
एक टिप्पणी भेजें