जयपुर : सीकर टाइम्स की सहयोगी पत्रिका, शौर्य गर्जना के रतन सिंह शेखावत की बेबाक कवरेज की बदौलत ETV भारत और News18 Rajasthan जैसे राज्य के बड़े तामझाम लिए टीवी चैनलों को बड़े अंतर से पछाड़ दिया है
पूरी टीम साथ नहीं होने पर अकेले रतन सिंह शेखावत ने की रिपोर्टिंग
प्रोफेशनल उपकरण, कैमरामैन,एडिटर के राज्य से बाहर होने पर दोनों पोर्टलों का दबाव अकेले रतन सिंह शेखावत पर आ गया था, टीम यहाँ रहती तो स्तिथि इससे भी कई गुना बेहतर होती व दुगनी तेज़ी से रिपोर्टिंग और वीडियो आते, नए पोर्टल शुरू करने वालों के लिए ये एक उदहारण है कि किसी भी अन्य मदद के बिना भी कंटेंट में दम हो तो आप नेशनल पोर्टलों से आगे निकल सकते हैं
शक्तावत हैं News18 Rajasthan के राजस्थान हेड
ऐसा हो ही नहीं सकता कि News18 Rajasthan तक जमीनी अपडेट्स नहीं पहुँच रही हों क्यूंकि News18 Rajasthan के तो हेड श्रीपाल शक्तावत हैं जो राजपूत समाज के हर प्रोग्राम में दिखाई देते हैं मगर ख़बरों में इतनी भयंकर उदासीनता समझ नहीं आती जबकि राजस्थान के ही नहीं हरयाणा तक के सभी सामाजिक नेता सीकर में एकत्रिक हो गए थे, और सभी हैरान भी थे, दूसरी ओर सीकर के दोनों पोर्टल सीकर टाइम्स और शौर्य गर्जना बाज़ी मार ले गए | वेबसाइट ख़बरों के मामले में सीकर पत्रिका की टीम स्ट्रांग है, लोगों ने फटाफट अपडेट्स के लिए बार बार सीकर पत्रिका भी विजिट किया जिसकी वजह से पत्रिका का जिला स्तरीय पोर्टल भी "etv भारत राजस्थान "जैसे राज्य स्तरीय पोर्टल से कोसों आगे निकल गया
एक टिप्पणी भेजें