सीकर : मेजर सुरेंद्र पूनिया सीकर में जाना माना नाम है, पिछली बार उन्होंने आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा था मगर जल्द ही उन्होंने राजनीती छोड़ केवल सैनिक कल्याण के मुद्दों पर ही फोकस करना शुरू कर दिया था | पिछले पांच साल में मेजर सुरेंद्र पूनिया सीकर की तरफ से नेशनल टीवी पर कई डिबेट में अकेले प्रतिनिधित्व करते दिखाई दिए और उनकी लोकप्रियता कई गुना बढ़ गयी| सैनिकों के हर मुद्दे को उन्होंने पूरे दम ख़म से उठाया अब वो जब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं तो उनका सीकर आना पक्का था
स्वामी सुमेधानंद ने इंटरव्यू के दौरान मेजर से सीकर आकर प्रचार करने की बात कही थी
डायलाग इंडिया को दिए इंटरव्यू में स्वामी सुमेधानंद ने मेजर पूनिया को सीकर आकर उनका प्रचार करने और मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने में मदद करने की बात कही थी जिसके बाद से ही मेजर पूनिया का सीकर आना और टीम को सँभालने की बात पक्की हो गई थी
इस बार राष्ट्रीय सुरक्षा बना हुआ है प्रमुख मुद्दा
पिछली बार भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा था और इस बार सैनिक और राष्ट्रीय सुरक्षा बड़ा मुद्दा बना हुआ है ऐसे में भाषण देने और अपने कार्य क्षमताओं के द्वारा पहले ही छाप बना चुके मेजर पूनिया स्वामी सुमेधानंद की सुस्त चल रही प्रचार सभाओं में नयी जान फूँक सकते हैं | स्वामी सुमेधानंद की सभाओं में भीड़ अच्छी आ रही है मगर सैनिक को देखकर युवाओं का उत्साह बढ़ जाता है इसके चलते आने वाला प्रचार का समय धुआंधार रहने वाला है
कल सभा में दिखाई देंगे मेजर पूनिया
सुमेधानंद की नामांकन सभा विशेष रहने वाली है, इसमें वसुंधरा राजे तो आ ही रही हैं साथ ही अन्य कई नेता भी आ रहे हैं और इसी सभा से प्रचार में कूदने मेजर पूनिया भी आ रहे हैं जो देर रात तक सीकर पहुँच जाएंगे
एक टिप्पणी भेजें