हिंदुस्तान लिवर का नया विज्ञापन कुछ लोगों को बेहद नागवार गुज़रा है और बदला लेने के लिए हर मोर्चे पर इंटरनेट वीर तैयार हो गए ऐसे में एक दो नहीं बल्कि बड़ी तादात में सर्फ एक्सेल को गूगल स्टोर पर ढूंढा गया मगर उसकी जगह माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल ही मिला जिसको एक स्टार की रेटिंग और गाली गलौच में तब्दील कर दिए गया और जाते जाते लिख गए "हम आये थे"
एक टिप्पणी भेजें