सीमा और राजनैतिक गलियारों में बोफोर्स हमेशा से चर्चित रही है, कारगिल युद्ध के समय इसका इस्तेमाल हो भी चुका है मगर जिस तरह से हालात बनते दिख रहे हैं उससे लगता है बोफोर्स का इस्तेमाल सीमा और राजनीती में होने वाला है
किसने उठाया था भ्रष्टाचार होने का संदेह
किसी भी वेपन की कीमत होती है जिसपर उसको खरीदा जा सकता है, कोई भी ग्राहक देश या सेना हमेशा कम से कम दाम पर कोई भी सामान खरीदना चाहती है और इसलिए बोफोर्स में घोटाले की आशंका के चलते स्वीडन में ही मामला उठा जो इस प्रकार हैOn 16 April 1987, a Swedish newspaper broke out a story based on a whistleblower in the Swedish police, alleging that the reputed Swedish artillery manufacturer Bofors had paid kickbacks to people in several countries, including Sweden and India, to secure a Rs 1,500-crore contract.ये उस समय का स्वीडन के लिए सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट था जिसमें स्वीडन के अंदर से आवाज़ उठी और जांच हुई जिसमें सामने आया कि 60 करोड़ की कमीशन दी गई हो सकती है और कई रूल नज़रअंदाज़ करके छिपाये गए थे | मतलब भ्रष्टाचार होने की आवाज़ भारत में नहीं विदेशी मीडिया से उठी थी
In May 1986, a broadcast by a Swedish radio station revealed that bribes of Rs. 60 crore had been paid by Bofors to Indian politicians, members of the Congress party and bureaucrats. This was picked up by a young journalist from The Hindu, Chitra Subramaniam, who happened to be in Sweden at that time, covering another story.
एक टिप्पणी भेजें