सीकर। जिले के पिपराली ब्लॉक में कार्यरत लेखाकार डॉ. नीरज मील द्वारा हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अपने वेतन में से 2 दिन का संपूर्ण मानदेय( जिसमे प्रोविडेंट फण्ड के कार्मिक अंशनदान भी शामिल है) के बराबर राशि शहीदों के परिवार जनों के कल्याण हेतु इंडिया सरकार द्वारा स्थापित कोष में जमा करवाने का निवेदन लिखित प्रार्थना पत्र से खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिपराली से किया है। डॉ. नीरज मील एनआरएचएम एम्प्लॉयीज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हैं और इसी नाते सभी एनआरएचएम कार्मिकों से अपील की है कि वह भी कम से कम अपने एक दिन का पारिश्रमिक शहीदों के परिवारजनों हेतु इस कल्याण कोष में जमा करवाकर सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि दें।
एक टिप्पणी भेजें