जयपुर: लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस अब की पूरी तेज़ी के साथ आगे बढ़ने की ठान चुकी है। अभी तक सुस्त दिखाई दे रही है IT सैल में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। परफॉर्मेंस को सबसे ऊपर रखा जा रहा है और इसी के चलते सेवा निवृत्त कम्पाउंडर अटल कुमार शर्मा के पुत्र दिनेश शर्मा को एक संगठन विंग के प्रदेशाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है। कुछ दिन पहले उपाध्यक्ष के तौर पर दांतारामगढ़ से कांग्रेस कार्यकर्ता और नारायण सिंह के बेहद क़रीबी एडवोकेट कमल राड को उपाध्यक्ष बनाया गया था।
युवा कांग्रेस का नेटवर्क गाँव में तेज़ी से फैल रहा है, वहीं भाजपा के IT सैल में भी हार के बाद मैं योजनाओं पर कार्य शुरू है।
एक टिप्पणी भेजें