सीकर : सीकर टाइम्स यूट्यूब पर वेरिफ़िएड हो गया है | सभी मित्रों का आभार, बड़ों को प्रणाम | पिछले कुछ समय से सीकर टाइम्स को यूट्यूब पर बेमिसाल सफलता मिली | कई लोगों ने सीकर की जगह नाम बदलकर कुछ बड़ा रखने का सुझाव दिया वहीँ कुछ उठाईगिरे टाइप चवन्ने पत्रकारों ने सीकर टाइम्स को बंद करवाने के लिए दो दो फर्जी FIR भी लिखवाई लेकिन हमारी पैदाइश किसानों के घर की है ये इनको नहीं पता था | अभी ये शुरुआत है, कई अन्य दबंग पत्रकार राज्यभर से अपनी ताल ठोक रहे हैं, कुछ ही समय में राजस्थान में इतने बेबाक, निर्भीक पत्रकार हो जाएंगे कि चवन्नो को सर छिपाने की जगह नहीं मिलेगी | सबकुछ अच्छा लिखना बोलना और पोस्ट करना नहीं आता हमें, कड़वे वचन भी सुनने पड़ेंगे
एक टिप्पणी भेजें