सीकर : राजेंद्र पारीक के मंच से योगिता सिंह ऐसा दहाडी कि राजेंद्र पारीख की सूनी चलती सभाओं में पहली बार रंगत दिखाई दी| सीकर का विधानसभा चुनाव आम तौर पर दो पक्षीय होता है जिसमें कांग्रेस भाजपा दोनों में से वोटर देखता है किसे इसबार मौका दें मगर इस बार का चुनाव काफी बदला बदला है जिसमें रालोपा के वाहिद चौहान ने पूरे समीकरण को ध्वस्त कर दिए है और बड़ी बड़ी सभाएं करते जा रहे हैं, सोशल मीडिया पर भी वाहिद चौहान को अभी तक कांग्रेस भाजपा के कैंडिडेट राजेंद्र पारीक और रतन जलधारी टक्कर देने में पूरी तरह पिछड़े पड़े थे मगर अचानक आनंदपाल की बेटी योगिता सिंह के पारीक के मंच पर आ जाने से राजेंद्र परीक के प्रचार को जैसे पंख लग गए हैं | योगिता सिंह अकेली ही पॉपुलैरिटी के पैमाने पर सभी कैंडिडेट्स से भारी है और उनका राजेंद्र पारीक के मंच पर नज़र आना जमीन खोते प्रचार के लिए संजीवनी का काम करेगा और पारीक को इससे फायदा मिलेगा |
एक टिप्पणी भेजें