सीकर : सीकर के जिला स्टेडियम में आज राहुल गाँधी की बहुप्रतीक्षित सभा हुई जिसमें भारी भीड़ दिखाई दी | माना जा रहा है कि भीड़ की आवक ने कांग्रेस को आने वाले चुनाव में बढ़त दिला दी है और इसका असर जयपुर तक दिखाई दे रहा है |

चौकीदार पर हमला 

अपने भाषण के दौरान राहुल गाँधी ने जमकर सरकार के कामकाज के तौर तरीकों पर हमला बोला | राहुल बार बार भीड़ को जोश दिला रहे थे और  जोर जोर से "चौकीदार " कह रहे थे जिसके जवाब में जनता "चोर है " कह रही थी | राहुल गाँधी भी भीड़ की ऊर्जा देखकर गदगद हो गए जिसके चलते ऐसा लग रहा था जैसे इस सभा का यहाँ की जनता  ज्यादा राहुल गाँधी को फल मिला और अलगी बार सीकर क्षेत्र में जब कभी सभा होगी तो तुरंत राहुल गाँधी आने के लिए हाँ कर देंगे

पेट्रोल डीजल की कीमतों पर घेरा 

केंद्र सरकार के पेट्रोलियम पदार्थों पर सरकार की नीति आज तक शायद ही किसी के गले उतरी हो, इसका राहुल गाँधी ने भी मुद्दा बनाया और जनता के समर्थन की अपील की उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के भाव कम होने पर भी सरकार ने जनता की जेब पर लूट मचा रखी है

नोटबंदी की याद ताज़ा करवाई 

राहुल गाँधी ने नोटबंदी पर लम्बी कतारों को याद दिलाते हुए सभा में आई महिलाओं को कहा कि लम्बी लम्बी लाइनों को भूलना नहीं, राहुल ने कहा कि लाइनों में लगकर जो पैसा आप ने जमा करवाया था उसे मोदीजी ने अपने दोस्तों को इस्तेमाल करने दे दिया जिसमें कई लोग देश छोड़कर भाग गए और पैसा भी ले गए | अतः उस समय की मेहनत और परेशानी का कोई फायदा नहीं हुआ उल्टा बड़े उद्योगपति जिन्हे उसका पूरा फायदा मिला वो कभी लाइन में लगे ही नहीं, गैरतलब है कि राहुल गाँधी ने भी नोटबंदी के दौरान खुद ATM की लाइन में लगकर पैसे निकले थे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बड़ी हुई कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा 

इसे कार्यकर्ताओं की सुस्ती मानी जाए या मुख्यमंत्री की टीम का सीकर की जगह अलग किसी स्थान पर लगा हुआ ध्यान मगर अमित शाह की सभा जितनी बड़ी होनी चाहिए थी उसके दूर दूर तक भी नहीं दिखाई दी वहीँ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा में न सिर्फ जमकर समर्थक जुटाए गए बल्कि उनकी ऊर्जा भी देखने लायक थी इसका एक बड़ा कारण सीटों के वितरण में कांग्रेस के लिए दिल्ली की भूमिका वहीँ भाजपा  के लिए जयपुर की भूमिका का महत्व होना है जिसके चलते कांग्रेस में आलाकमान का रुतबा बड़ा होना माना जा सकता है


Post a Comment

और नया पुराने