जयपुर : श्री राजपूत करनी सेना 27 अक्टूबर को जयपुर विद्याधर नगर स्टेडियम से हुंकार भरेगी | अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने क्षेत्र के सभी क्षत्रियों का आह्वान किया है और उनका मानना है कि जिले में चार लाख से ज्यादा क्षत्रियों की संख्या का हुंकार रैली का समर्थन प्राप्त है

कालवी के आदेश पर आनन फानन में हुआ निर्णय 

चुनाव नज़दीक होने पर आनन फानन में ही घोषित की गई रैली व सभा के लिए समय बेहद कम रहा है और दो ही दिन पहले इसकी घोषणा हुई है जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि सभी तक इसकी सूचना पहुँचाना बड़ा काम है जिसका असर उपस्तिथि पर पड़ सकता है |

क्या रहेंगे मुख्य मुद्दे 

श्री राजपूत करनी सेना अध्यक्ष मकराना के अनुसार रैली के मुख्य मुद्दे पद्मावती , SC/ST Act सभा के मुद्दे रहेंगे




Post a Comment

और नया पुराने