सीकर: भाषण वरीयता क्रम नेताओं में सत्ता वरीयता को दर्शाता है | सीकर सभा में गहलोत के बाद सचिन पायलट को भाषण देने का मौका मिला यह सचिन पायलट के समर्थकों के लिए जश्न का विषय हो सकता है
राहुल गाँधी ने खोली अंदर की पोल
भाषण के दौरान राहुल गाँधी ने जोर लगाकर कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक ही मोटरसाइकिल पर बैठकर फोटो खिंचवाते हैं और एक साथ बस में सफर करने की फोटो भी अपने (जनता ने) देखी है और राहुल गाँधी के अनुसार इसका मतलब पूरी कांग्रेस एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ रही है | ऐसा कहकर राहुल गाँधी ने खुद ही ये मान लिया कि दोनों की एकसाथ फोटो का अलग महत्व है अन्यथा एक पार्टी के दो की जगह चार लोग एकसाथ बस में चढ़ेंगे तो भी जनता को उसमें क्या असामान्य लगेगा जो कहना पड़ रहा है | साफ़ तौर पर कांग्रेस के अंदर ये बात खुलकर सब के सामने है कि अंदरूनी दरार का पता जनता को भी है|
एक टिप्पणी भेजें