कहने को ये अपने आप को डॉक्टर कहते है चाहे अभी पढाई पूरी नहीं की हो मगर भाषा इरादा किसी सड़क छाप गुंडे से ज्यादा नहीं है। ऐसे घटिया मानसिकता वाले लोग डॉक्टर बनने के बाद मरीजों का खाक इलाज करेंगे। दूसरों को औकात बताने वीलों की असली औकात वाले स्क्रीनशॉट देख लो। एक तो अपने आप को मेडिकल कॉलेज का वाईस चेयरमैन बताता है।
महिला की छाती पर गुंडा जानबूझकर वार कर रहा था
जो वीडियो शेयर किया था उसमें साफ तौर परमेडिकल गुंडा महिला की छाती पर वार कर रहा था जो इस सड़क छाप मानसिकता वाले को सही लग रहा था और वीडियो शेयर करना इसको इतना नागवार गुजरा कि खुद भी गुंडे के समर्थन में आ गया। महिला की छाती पर वार करने वाले को हम गुंडा मवाली ही बोलेंगे चाहे मवालियों के बीच उसे किसी भी नाम से बुलाया जाए। अपनी पोस्ट में जिस जनता से इमानदार पत्रकारिता के उपर हमला करने को उकसाने की बात कर रहा है पहले वो समझ ले कि हमारे उपर कातिलाना हमला जनता ने नहीं गुंडो ने किया था, जिसमें एक सरकार से तन्ख्वाह फतेहपुरा में नौकरी की लेता था और तलवे निजी अस्पताल के चाटता था। जनता वो थी जिसके टैक्स के पैसे पर ऐसे लोग पल रहे हैं और गुंडे मवाली जनता के साथ अन्याय कर रहे हैं। जनता मजदूर लालचंद के साथ खड़ी थी और हम भी उसी जनता का हिस्सा थे।
एक टिप्पणी भेजें