जोधपुर : हनुमान बेनीवाल ने अशोक गहलोत के गढ़ में जाकर सभाएं की और मीडिया से रूबरू हुए, उन्होंने कहा कि जोधपुर से मेरा पुराना रिश्ता है क्यूंकि जब मुझे छात्र राजनीती में गिरफ्तार किया गया था तो जोधपुर के छात्रों ने ही सबसे पहले मेरे लिए आवाज़ उठाई थी|
फार्म में जब जाट लिखना पड़ता है तो बोलने में क्यों है परेशानी
बेनीवाल को जातिगत राजनीती के आरोप लगते ही रहते हैं जिसके जवाब में बेनीवाल ने कहा कि जहाँ भी फार्म भरो जाति पूछी जाती है और लिखकर देनी होती है फिर जो बात लिखकर दे दी उसके बारे में चर्चा करना और पूरी तरह बेमानी है | उन्होंने साथ ही कहा कि सबसे ज्यादा जातिवाद फ़ैलाने वाली तो कांग्रेस भाजपा है जिन्होंने दलित शोषित और पीड़ित को कभी आगे आने का मौका ही नहीं दिया
कांग्रेस भाजपा को घर भेज देंगे
बेनीवाल ने कहा कि उनके पास ऐसा जबरदस्त प्लान है जो कोई सोच भी नहीं सकता जो जब सामने आएगा तो सभी पार्टियां घर बैठेंगी, दोनों सरकारों को एक ही जैसे कार्य करने का आरोप लगते हुए कहा कि सिर्फ सत्ता बदलती है नीतियां नहीं बदलती दोनों पार्टियां जिसके चलते गहलोत जब पावर में थे तो उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर भी वसुंधरा को जेल नहीं भेजा और न ही वसुंधरा ने कैसी भी कार्यवाही की जिनका शोर मचाकर भाजपा सत्ता में आयी थीफार्म में जब जाट लिखना पड़ता है तो बोलने में क्यों है परेशानी
बेनीवाल को जातिगत राजनीती के आरोप लगते ही रहते हैं जिसके जवाब में बेनीवाल ने कहा कि जहाँ भी फार्म भरो जाति पूछी जाती है और लिखकर देनी होती है फिर जो बात लिखकर दे दी उसके बारे में चर्चा करना और पूरी तरह बेमानी है | उन्होंने साथ ही कहा कि सबसे ज्यादा जातिवाद फ़ैलाने वाली तो कांग्रेस भाजपा है जिन्होंने दलित शोषित और पीड़ित को कभी आगे आने का मौका ही नहीं दिया
एक टिप्पणी भेजें