सीकर: यूट्यूब चैनल पर अति लोकप्रिय होने के बाद तिवारी जी के अब 2,10, 000 सब्सक्राइबर्स बन गए हैं जिनके चलते यूट्यूब ने उन्हें सम्मानपूर्वक सिलवर बटन भेजा है। SCN Sujla के नाम से चैनल अति लोकप्रिय है और इसमें अभी तक 2,करोड़ से ज़्यादा मिनट देखे जा चुके हैं। आप भी नीचे गये लिंक से चैनल पर जाएं और सब्सक्राइब करें। 
तिवारी जी का चैनल बहुत व्यवस्थित है और इसमें अत्यंत रोचक जानकारियां के अलावा कई मनोरंजक वीडियो भी है। आप भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू करें व दूसरों को देख आगे बढ़ें।  अपने परिवार व शहर का नाम आगे बढ़ाएं। सुजानगढ़ एक छोटी सी जगह है मगर लोकप्रिय चैनल होने के कारण इसे कई अन्य लोग भी जानते हैं। 



Post a Comment

और नया पुराने