नोएडा: स्थानीय विधायक पंकज सिंह ने आम आदमी पार्टी के प्रभुत्व को NCR एरिया में सिरे से खत्म कर एकतरफा जीत दर्ज की थी जिसके बाद से ही आमजन में विकास तेज करने व माफियाओं की दादागिरी खत्म करने की आवाज़ को पंकज सिंह ने कितना सुना और कितना परिवर्तन दिखा इसपर डॉयलॉग इंडिया मैगज़ीन के स्पेशल कॉरेसपोंडेंट व सीकर टाईम्स पोर्टल के संस्थापक डॉ यशवंत ने व्यापक इंटरव्यू और ग्राउंड जीरो पर जाकर डाटा इकट्ठा किया जिसका विश्लेषण जल्द सामने आएगा।
नोएडा में बिल्डरों की मनमर्जी पर जिस प्रकार योगी सरकार ने एतिहासिक कदम उठाते हुए ग्राहकों के साथ साथ इमानदार बिल्डरों को भी जो विश्वास दिया है उसका सबसे बड़ा अफेक्ट नोएडा में दिखाई दिया।
इसके अलावा विकास, भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था के अलावा समुदायों के बीच भाईचारा स्भीथापित करने की कई अनकही, अनछपी कहानियॉं भी मिली।
पूरी रिपोर्ट जल्द उपलब्ध होगी, जुड़े रहें
एडिटर, सीकर टाईम्स
एक टिप्पणी भेजें