नवलगढ: फ़ायर डिपार्टमेंट के लेडीज़ कॉमन रूम में छत से प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा तकरीबन फ़ायरमैन के सर पर ही गिर गया मगर ऊपर वाले की कृपा से फ़ायरमैन बाल बाल बचीं। ख़बर लिखे जाने तक आधे घंटे से ज्यादा हो गया नगर पालिका के चेयरमैन को फ़ोन करे हुए मगर अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं है ऊपर से दलील ये है कि गिर गया तो हम क्या करें।
सवाल ये है कि दो तगारी मलबा दस फ़ीट की ऊँचाई से किसी के सर पर गिर जाता तो जनहानी का जिम्मेदार कौन होता?
एक टिप्पणी भेजें