नोएडा: पत्रकारिता के स्तंभ जनसत्ता के पूर्व एडिटर राम बहादुर राय, सीनीयर जर्नलिस्ट कमर वहीद नकवी, राज्य सभा टीवी के पूर्व CEO गुरदीप सिंह सप्पल के हाथों 2018 का बेस्ट डिजीटल जर्नलिस्ट का अवार्ड पाकर डॉ यशवंत ने सीकर जिले को पत्रकारिता जगत में धमाकेदार जगह दिलवा दी। पूरे पत्रकार जगत में इसकी हलचल शुरू हो गई है और मेनस्ट्रीम मीडिया का ध्यान छोटे शहर की दम तोडती निष्पक्ष मीडिया के लिए संजीवनी बूटी की तरह देखा जा रहा है। भारत की मीडिया इस समय जहॉं विश्व में दिन ब दिन निचले दर्जे के कीर्तीमान बना रही है और रेंकिंग के मामले में बेहद खराब पोजीशन पर आ गई है वहीं छोटे शहरों से आए कई पत्रकार साहस के नए कीर्तीमान स्थापित कर रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया और न्यूज पोर्टलों द्वारा गलत खबरों की पोल सबके सामने ला रहे हैं। होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पत्रकारों के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम पूर्ण रूप से पत्रकारों द्वारा आयोजित हुआ जिसमें किसी प्रकार का कार्परेट राजनैतिक हस्तक्षेप नहीं था। मुख्य आयोजक यशवंत सिंह ने इस मौके पर बताया कि कई हजार पत्रकार पूरे प्रोग्राम को लाईव देख चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें