सीकर :- छात्रसंघ चुनावों को लेकर छात्र संगठन DASFI के छात्र नेता अशोक वर्मा की टीम चुनाव प्रचार के लिए गांवो में निकली जो सीकर के नजदीकी ग्राम कोलिड़ा में पहुंचे जितने में तीन - चार केम्पर गाड़ियों में सवार होकर SFI छात्र संगठन के लोग आये जिन्होने एक साथ लाठियों ,सरियों से हमला बोल दिया जिससे अशोक वर्मा के सिर में गंभीर चोट आयी है तथा दो जगह से हाथ फेक्चर हो गया है जिसको गंभीर अवस्था में सीकर के कल्याण चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है तथा आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दादिया थाने में दर्ज करवायी गयी है इस घटना को लेकर भीम सेना सहित सभी सामाजिक संगठनो व छात्र संगठनो में रोष है अनिल टिर्डिया, भीम सेना प्रदेश प्रमुख ने बताया सभी संगठन कल इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय सीकर को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे !
एक टिप्पणी भेजें