पलसाना : स्कूली छात्र की मौत का मामला।परिजन कर रहे है आरोपी स्कूल संचालक की गिरफ्तारी
की मांग, पोस्टमार्टम की भी कर रहे मांग, पोस्टमार्टम
होता है तो शव को ले जाया जायेगा जिला अस्पताल,DSP प्रदेश अध्यक्ष शिव भगवान सारड़ीवाल बैठे हैं धरने पर,
राज्यमंत्री हरीश कुमावत भी पहुंचे CHC पलसाना,
सीओ ग्रामीण रघुवीर प्रसाद कर रहे है परिजनों से
समझाइस,परिजनों ने लगाया था स्कूल संचालक पर
मारपीट का आरोप, स्कूल संचालक की मारपीट के बाद
बुधवार दोपहर में छात्र ने घर आकर लगाली थी फांसी।
एक टिप्पणी भेजें