सीकर: रैली निकालकर छात्र बद्रीप्रसाद के मुल्जिम को गिरफ्तार करने की मांग की
 राष्ट्रीय कुम्हार महासभा सीकर की ओर से जिलाध्यक्ष हरिराम प्रजापत के नेतृत्व में कुम्हार समाज के सैकड़ों लोगों ने सम्राट सिनेमा के सामने कुम्हारो के मोहल्ले से कुम्हार समाज की विभिन्न मांगों को लेकर रैली शुरू करके तापड़िया बगीची से कल्याण सर्किल होते हुए सीकर कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र सौपा!जिलाध्यक्ष प्रजापत ने बताया कि कुम्हार समाज को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए भूमि आवंटन करवाना,छात्र बद्रीप्रसाद के मुल्जिम स्कुल निदेशक को गिरफ्तार करने,राजस्थान की ओबीसी आरक्षण वर्गीकरण करवाने की मांग पर सरकार,पुलिस ध्यान नही दे रही जी जिस वजह से कुम्हार समाज रोष में समाज की मांगों को जल्द से जल्द पूरी की जाए अन्यथा कुम्हार समाज मजबूर होकर बड़ा आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार एवं पुलिस की होगी!
इस दौरान डीएसपी के प्रदेश महासचिव किशोर दुल्हेपुरा, राष्ट्रीय कुम्हार युवा महासभा जिलाध्यक्ष विकास किरोड़ीवाल,जिला महामंत्री एडवोकेट मुकेश कुमावत,रणवीर खटोड़ कटराथल,ताराचन्द खटोड़,सांवरमल खटोड़,शहर अध्यक्ष संपत प्रजापत,राकेश बगरानिया,अनिल मारोठिया,अजय मारवाल,सुरेश कुमार कटराथल सहित कई उपस्थित रहे!यह जानकारी राष्ट्रीय कुम्हार महासभा सीकर के जिला महामंत्री एडवोकेट मुकेश कुमावत ने एक प्रेस नोट जारी करके दी!
















Post a Comment

और नया पुराने