DSP अधिकार दाल को चुनाव चिन्ह मिल गया है निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिन्ह जारी कार हल चलाता किसान DSP को अलाट किया। यह जानकारी देते हुए राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष शिव भगवान सारड़ीवाल ने बताया कि इस बार राजस्थान में 20 से अधिक सीटों पर BSP अधिकार दल चुनाव लड़ेगा जिसमें सीकर ज़िले की सभी आठ सीटें शामिल होंगी।
हल चलाता किसान, भावनात्मक तौर पर भी पार्टी को किसानों के और मज़दूरों के समीप लाने में कितनी मदद करेगा यह भी चुनावों में दिखाई देगा
एक टिप्पणी भेजें