रानोली :: डीएसपी पार्टी की ओर से छात्र बद्रीप्रसाद कुमावत के आरोपी स्कूल संचालक रामदेव खोखर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज रानोली कस्बा ऐतिहासिक बन्द रहा यह जानकारी देते हुए डीएसपी युवा मोर्चा रानोली सेक्टर अध्यक्ष मुकेश मारवाल ने बताया की बन्द को लेकर आरोपी रामदेव खोखर के दबाव में कुछ असामाजिक तत्व आोपियों से पैसे लेकर बन्द नही करने की अपील कर रहे थे व मीडिया में भी खबर प्लांट करवा रहे थे कि एक भी दुकान बंद नहीं रहेगी लेकिन रानोली के व्यापारी बन्धुओ ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए असामाजिक तत्वों को अपने प्रतिष्ठान बन्द रखकर करारा जवाब दिया हम सभी व्यापारी भाइयो का आभार प्रकट करते है पार्टी प्रदेश महासचिव किशोर दुल्हेपुरा पीड़ित के भाई अशोक कुमावत ने भी सभी व्यापार मण्डल ओर पुलिस प्रशासन का कानून व्यवस्था के लिए आभार जताया है
एक टिप्पणी भेजें