फुले ब्रिगेड ने पुलिसिया हैवानियत की खबर लेने का किया ऐलान, सीकर जिलाध्यक्ष जय प्रकाश सैनी ने जारी किया बयान, पढिये:
जयज्योति जय क्रांति
अब समाज के कर्मचारियों का नोकरी करना भी हुआ मुश्किल
आज बिजली कर्मचारी सैनी समाज के व्यक्ति को नेहरू पार्क के चौकी के पोलिस कर्मचारियों ने अवैध रूप से बिजली शुरू करने को कहा
जिसके लिए मना करने पर उसे पावर हाउस से पोलिस वाले गाड़ी में उठा के ले गए और बहुत मारा पीटा
इस घटना के विरोध में सभी बन्धु कल सुबह 10 बजेसैनी मन्दिर में जमा होवे जहाँ से पुलिस अधीक्षक महोदय को सख्त करवाई का ज्ञाप्पन दिया जाएगा
जय फुले
एक टिप्पणी भेजें