सीकर: सैनी समाज की सम्पति को सरकारी अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए आंदोलन की राह पर समाज के युवा 
सैनी समाज संस्था से लगी बालिका विद्यालय की जमीन को सरकारी कब्जे से मुक्त करवाने के लिए सैनी समाज के युवाओ ने आज आंदोलन की सुरुआत की
आज फुले ब्रिगेड़ के प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार रतनलाल सैनी प्रदेश सचिव राजकुमार कटारिया जिला प्रमुख जय प्रकाश सैनी,तहसील प्रमुख सुनील घोराणा,प्रभारी महेंद्र कटराथल,जिला महासचिव एडवोकेट महेंद्र सैनी,जिला सचिव गुलाबचंद दैया, सरपंच राजेन्द्र धभाईपुरा,विनोद  नटखट ग्रुप ,मुकेश  हर्ष,सुनिलहर्ष, रवि सैनी ,ओमप्रकाश  एडवोकेट गौरीशंकर, सनघटनमंत्री महेश सैनी ,डम्पी जी सैनी, विजय ,शैलेश जी ,सुशील सैनी सहित अनेको युवाओ ने जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर समाज की जमीन तुरंत समाज को लौटाने की मांग की अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं 
ज्यो ज्यो आंदोलन आगे बढ़ेगा वैसा ही उग्र होता जायेगा 
जय प्रकाश सैनी के अनुसार आंदोलन के आगामी चरण में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जायेगा









Post a Comment

और नया पुराने