लक्ष्मणगढ़: विधायक कोष से 19 लाख 65 हजार 500 रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान हुई है । जिसमे शहीद लियाकत अली रामावि खीरवा में खेल सामग्री के लिए 20 हजार रुपये, मेघवाल मोहल्ला ग्राम डागरा में इंटरलोक निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रुपये व मेघवाल मोहल्ले में नाली निर्माण के लिए 3 लाख रुपये , ग्राम भूमा छोटा रामावि खेल सामग्री के लिए 20 हजार रुपये, गंदे पानी निकासी हेतु तेजाणा जोहड़ा ग्राम खूड़ी बड़ी के लिए 4 लाख 60 हजार रुपये व मेघवाल मोहल्ले में पम्प हाऊस निर्माण हेतु 3 लाख रुपये, ग्राम जाजोद के राजकीय विधालय में कम्यूटर लेब के लिए 75 हजार 500 रूपये, ग्राम मलसीवास के राजकीय विधालय में शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख रुपये, ग्राम जाजोद के राजकीय बालिका विधालय में खेल सामग्री हेतु 20 हजार रुपये, ग्राम राजास के रा.उ.मा विधालय में खेल सामग्री के लिए 20 हजार रुपये, ग्राम खीरवा बूवाली जोहड़ी में पानी की टंकी मरम्मत कार्य के लिए 50 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं |
एक टिप्पणी भेजें