सीकर: 19अगस्त की अधिकार रैली को लेकर कल गोपाल सदन में डीएसपी प्रदेशाध्यक्ष शिवभगवान सारडीवाल करेंगे पत्रकार वार्ता
सीकर 19 अगस्त 2018 रविवार को डीएसपी अधिकार दल राजस्थान की ओर रामलीला मैदान सीकर में आयोजित अधिकार रैली सीकर को लेकर डीएसपी अधिकार दल के प्रदेशाध्यक्ष शिवभगवान सारडीवाल कल 11:30बजे गोपाल सदन सीकरमें पत्रकारों को संबोधित करेंगे!यह जानकारी डीएसपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी किशोर दुल्हेपुरा ने दी!
एक टिप्पणी भेजें