पूर्व विधायक-संघनिष्ठ बनवारी लाल भिंडा का निधन, शेखावाटी में BJP की जड़ें जमाने में रहा योगदान, शेखावाटी के वरिष्ठ ब्राह्मण नेताओं में रहे शुमार, फतेहपुर शेखावाटी में उन्होंने खिलाया 'कमल', यहां BJP भिंडा निवास से ही चलती रही है, RSS प्रांत प्रचारक मुरली के पिता थे भिंडा, पुत्र मधुसूदन ने लड़ा था पिछला विस का चुनाव, घनश्याम तिवाड़ी के खास रिश्तेदार हैं भिंडा, कुछ दिनों से जयपुर के निजी अस्पताल में थे भर्ती, ओम माथुर,मदन लाल सैनी समेत प्रमुख नेता मिले थे.
एक टिप्पणी भेजें