प्रवेशोत्सव एवं वृक्ष रोपण सप्ताह के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोराणा की ढाणी में आयोजित हुआ कार्यक्रम
फुले ब्रिगेड़ टीम सीकर द्वारा मनाये जा रहे प्रवेशोत्सव एवम पौधरोपण सपताह के तहत आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोराणा की ढाणी में कार्यक्रम आयोजित किया गया
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के सयोंजक वरिष्ठ उप जिला प्रमुख शंकरलाल साँखला। ने बताया कि कार्यक्रम के तहत विद्यालय के 60 बच्चों को पाठ्यसामग्री वितरित की गई
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवम फुले ब्रिगेड़ के पदाधिकारी उपस्थित रहे
कार्यक्रम का सञ्चालन तहसील प्रमुख सुनील घोराणा ने किया
कार्यक्रम का शुभारंभ सावित्रीबाईफुले ओर महात्मा ज्योतिबाफुले जी के चित्र पर माल्यर्पण एवम पुष्प अर्पित करके किया गया
कार्यक्रम को संघटन के प्रदेश सचिव राजकुमार कटारिया जिला प्रमुख जयप्रकाश, शंकरलाल साँखला, सुनील घोराणा ओर संस्था प्रधान ने सम्बोधित किया
इस अवसर पर जिला सचिव गुलाब दैया ,शहर प्रभारी नरेश,सचिव ओमप्रकाश,सुनील हर्ष ,विजय कटराथल,कमल ,मखन घोराणा ,तहसील सचिव सुरेश सिंगोदिया, संस्था का समस्त स्टाफ सहित फुले ब्रिगेड़ के कार्यकरता उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें