सीकर, 1 जुलाई: खेल अच्छे स्वास्थ्य के साथ व्यक्तित्व विकाश में सहायक भी है साथ ही खिलाडी को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ता। यह कहना है फुले ब्रिगेड सीकर के पदाधिकारियों का, मोका था खेल प्रेमी और हरियाणा के कुरुक्षेत्र के लोकप्रिय सांसद राजकुमार सैनी के जन्मदिवस का।
राजकुमार सैनी का जन्मदिवस फुले ब्रिगेड द्वारा सैनी मंदिर में खेल प्रतियोगिता आयोजित करके मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच ज्योतिबा फुले टीम ओर सन्त लिखमीदास जी टीम के मध्य खेल गया, जिसमे लिखमीदास जी महाराज टीम विजयी रही और ज्योतिबा फुले टीम उपविजेता रही। मुकाबले में लिखमीदास जी टीम ने 59 के और ज्योतिबा फुले टीम ने 48 अंक बनाये।
प्रतियोगिता सैनी समाज अध्यक्ष भंवरलाल गार्ड फुले ब्रिगेड़ प्रदेश सलाहकार, जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन सीकर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार राघव पंवार,जिला प्रमुख जयप्रकाश ,प्रदेश सलाहकार ओर भजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट रतनलाल सैनी ,सैनी कर्मचारी अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल बबेरवाल , सहारा ब्रांच मैनेजर सीएल सैनी , युवा उद्यमी मुकेश खडोलिया, राजेन्द्र सरपंच,पार्षद सज्जन मामा ,केशर पीटीआई ,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शैलेश सैनी,राजकुमार किरोड़ीवाल, फुले ब्रिगेड़ जिला सलाहकार प्रकाश कटारिया, फुले ब्रिगेड़ फतेहपुर प्रभारी लालचंद ,के सानिध्य में आयोजित की गई
उपस्थित सभी खिलाड़ियों को फुले ब्रिगेड़ प्रदेश उपाध्यक्ष गोविन्द सैनी की ओर से फलाहार प्रदान किया गया
कार्यक्रम में विजेता टीम को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को सभी गणमान्य जनो ने सम्बोधित करते हुए फुले ब्रिगेड और राजकुमार सैनी के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर फुले ब्रिगेड़ कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें दयाशंकर सैनी को जिला महासचिव ,मुकेश खडोलिय को संरक्षक, विजय सैनी कॉमर्स कॉलेज उपाध्यक्ष को सीकर शहर सह सनघटनमंत्री नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का सञ्चालन जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पत्रकार राघव पवार ने किया।कार्यक्रम में फुले ब्रिगेड़ सीकर शहर प्रमुख पुष्कर सिंगोदिया , पिपराली ब्लॉक प्रमुख मुकेश हर्ष, तहसील प्रमुख सुनील घोराणा,जिला महासचिव एडवोकेट महेंद्र सैनी,जिला सचिव गुलाब दैया ,जिला उप प्रमुख मुकेश ,दांता तहसील प्रभारी त्रिलोक सिंगोदिया,सीकर शहर प्रभारी नरेश,शहर उप प्रमुख रवि, शहर विधि सलाहकार एड्वोकेट जयप्रकाश , शहर उप प्रमुख ईश्वर लाल शहर सचिव ओमप्रकाश,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें