21July, 18 सीकर: पूर्व मंत्री परसराम मोरदिया द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मृतक फूलचंद गुर्जर के परिवार के लिए 2 लाख रुपये आर्थिक सहायता के रूप में की गई घोषणा का वादा 24 घंटे के अंदर किया गया पूरा और फूलचंद गुर्जर के परिवार को सौपी 2 लाख नकद राशि
कल हादसे मे मृतक नानी गांव के फुलचंद के परिवार को आज कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री परसराम मोरदिया ,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरीया, पूर्व मंत्री राजेन्द्र पारीक, कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष पी एस जाट, धोद प्रधान ओमप्रकाश झीगर एंव सभापति जीवण खां ने आज अपने वादे के मुताबिक आज जल्द सुबह मृतक के घर जाकर दो लाख कि आर्थिक सहायता नकद प्रदान की !
एक टिप्पणी भेजें