24 June: सैनी समाज एवम फुले ब्रिगेड़ की सभा आज सैनी मन्दिर में सम्प्पन हुई 
✅संघटन के सीकर प्रभारी नरेश ने बताया कि बैठक फुले ब्रिगेड़ के प्रदेश सलाहकार एवम भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट रतनलाल सैनी की अध्यक्षता एवम सैनी समाज के अध्यक्ष भंवरलाल गार्ड के मुख्य आतिथ्य में सम्प्पन हुई 
✅बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख जयप्रकाश सैनी ने कहा कि जब संगठनों पर कब्जे की होड़ हो,अपना नाम-फ़ोटो,व्यक्ति पूजा की लालसा कुलबुलाती हो तो एक ऐसे व्यक्ति का स्मरण हो आता है जिन्होंने कहा जब जीवन ही समर्पित कर दिया राष्ट्र देव के चरणों में तो फिर क्या नाम क्या चित्र।
✅चित्र से बड़ा चरित्र और व्यक्ति से बड़ा संगठन 
दुनियां के सबसे बड़े सर्वहारा वर्ग जिसे कोई पास तक नही बैठाता था जिसकी बस्तियां भी गांव ओर शहर से दूर बसाई जाती थी उस मैला ढोने वाले ओर झुग्गियों में रहने वाले वर्ग के उच्चारण बने विभिन्न गतिविधियों के साथ जोड़कर,समाजिक समरसता से समाज को संगठित करने की दिशा में,सेवा के नए प्रकल्प प्रारंभ करवाकर अनामिकता का ऐसा विरला उदाहरण प्रस्तुत किया जो आज की पद, प्रतिष्ठा, नाम,फोटो,मंच,माला,माइक के भूखे,सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए पाथेय बन सकता है ।
सामाजिक समरसता,अनामिकता  के ज्योतिर्मय ज्योतिबा फुले ने अपने सम्पूर्ण जीवन मे कभी कोई सरकारी पद या कोई लाभ प्राप्त नही किया
ऐसे व्यक्तित्व को मानकर हम संघटन चला रहे है
सभा मे 29 जुलाई को जयपुर में होने वाले राष्ट्रीय सैनी सम्मेलन में सीकर जिले  से 101 गाड़ियों के काफिले के साथ 1100 कार्यकर्ताओ को सहभागी बनने का लक्षय लिया गया 

✅बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रकाश कटारिया एवम महेश जी कांवट को जिला सलाहकार 
त्रिलोक सिंगोदिया को दांतारामगढ़ तहसील प्रभारी 
एवम शहर कार्यकारिणी में दिनेश(मोनू)को वरिष्ठ शहर उप प्रमुख,ईश्वर को शहर उप प्रमुख,राजेन्द्र को शहर सचिव , रितिक को शहर महासचिव ,हिमांशु को शहर मीडिया प्रभारी,महेन्द्रको वार्ड 1 प्रभारी नियुक्त किया गया 
✅सदस्यता अभियान का विस्तार करते हुए इसे ग्रामपंचायत स्तर तथा शहरों में वार्डों तक चलने का लक्षय तय किया गया
बैठक में अशोक दैया,गुलाबचंद,योगेश,जयप्रकाश,रामनिवास,मुकेश,प्रमोद बालन,फूलचंद,शंकरलाल साँखला, सुनील घोराणा,पुष्कर सिंगोदिया,मुकेश हर्ष,सुनिलहर्ष,राजेन्द्र गनेड़ी,अंकित गनेड़ी,मखन घोराणा,अरविंद बागड़ी,हंसु सिंगोदिया,रामपाल सैनी,भारत सैनी,लक्ष्मनराम, विशाल ,मनोज, राहुल,नरेश,कमलेश,रवि,सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे 
,


Post a Comment

और नया पुराने