सीकर ज़िले के गाँव सेवदार, पोस्ट शाहपुरा निवासी विकास कुमार पुत्र श्री दाना राम घासल ने 3rd Inter -state challenger sprint National Rowing championship (chennai) में रजद पदक जीता। विकास कुमार दिल्ली में राजपूताना राइफल्स के साथ पोस्टेड हैं।
विकास कुमार ने रोइंग फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान की तरफ़ से पार्टिसिपेट किया। विकास कुमार ने अपनी उपलब्धि के पीछे कोच बजरंग लाल ताखर की सधी हुई ट्रेनिंग का आभार जताया।
एक टिप्पणी भेजें