श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास, सीकर द्वारा आज सीकर के सुभाष चौक स्थित गढ़ परिसर के जलेब चौक में राव राजा कल्याण सिंह जी की 132वीं जन्मशती कार्यक्रम मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में शहर,प्रबुद्धजन, समाजसेवी और राजनेता उपस्थित रहे.
कार्यक्रम  सीकर सांसद श्री सुमेधानंद सरस्वती के सानिध्य में हुआ जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सतीशजी पूनियां विशिष्ट अतिथि राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष श्रीआमीन पठान, सीकर कलेक्टर श्री नरेश ठकराल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री विनीत राठौड़, श्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज, पलसाना मंडी अध्यक्ष श्री प्रभुसिंह गोगावास, पूर्व विधायक श्री केसर देव बाबर,श्री बाबू सिंह बाजोर,श्री कांता प्रसाद मोर, समाजसेवी श्री आत्मा राम पंसारी, शिक्षाविद श्री दयाराम महरिया, अग्रवाल समाज प्रन्यास के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक श्री प्रमोद सिंघानिया, मंत्री श्री मनोज पंसारी रहे...

इतिहासकार श्री महावीर पुरोहित और श्री दयाल सिंह जी रोरु,श्री चंद्रभान गोयल ने राव राजा कल्याण सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला और समस्त वक्ताओं ने उनके जीवन के कार्यों की प्रशंसा की तथा श्री अग्रवाल समाज प्रन्यासः के प्रयास की खूब प्रशंसा की!
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने राव राजा कल्याण सिंह जी के जीर्णोद्धारित स्टेच्यू ,नवनिर्मित शिलालेख व जल मंदिर का लोकार्पण किया व समस्त लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
स्वागत भाषण श्री प्रमोद सिंघानिया व धन्यवाद श्री मनोज पंसारी जी ने ज्ञापित किया!











Post a Comment

और नया पुराने