👮♀️पुलिस दूसरों का अतिक्रमण छुड़वाती आती है मगर दिनदहाड़े उनकी ही सम्पत्ति पर अतिक्रमण हो गया
😳जालौर: करनी सैनिक कब क्या करेंगे इसका पता किसी को नहीं होता इसी क्रम में करनी सैनिकों ने संचौर में पुलिस की गुमटी पर दिन दहाड़े गौ माता की प्रतिमा स्थापित कर दी। जब पुलिस को इसका पता पड़ा है तो उन्होने वहाँ जाकर अपना सर पीट लिया मगर फिर भी प्रतिमा हटाने की हिम्मत नहीं कर पाए।
🐮प्रतिमा स्थापित करने वालों को बुलाया गया मान मनुहार किया गया है और जैसे तैसे पुलिस ने अपनी गुमटी बचाई। 11 घंटे के बाद करनी सैनिकों ने स्वयं ही प्रतिमा हटायी, पुलिस फिर भी नहीं हटा पाई।
🦁पिछले कुछ समय से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी द्वारा आक्रामक तेवरों के बाद करनी सैनिक हर जगह जोश में भरे हुए हैं और इसी जोश में कभी कभी उनके युवा होश की परवाह भी नहीं करते।
समाज के नेताओं को अपने युवाओं को भली प्रकार सीख देनी चाहिये और उन्हें ऐसे कार्यों के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए जिनसे गैरवाजिब विवाद न पैदा हो।
एक टिप्पणी भेजें