बगड़ के सेठ पीरामल के परिवार में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का रिश्ता तय हुआ है। आनंद पीरामल की सगई ईशा अम्बानी के साथ होने पर पूरे बगड़ में ख़ुशी की लहर है। आनंद ने महाबलेश्वर में एक मंदिर में ईशा अंबानी को शादी के लिए प्रपोज़ किया था जिसे ईशा ने और उसके परिवार ने स्वीकार किया।
मुकेश अंबानी देश के सबसे बड़े उद्योगपति हैं जिनकी बेटी अब शेखावाटी का बहू बनेगी।
शेखावाटी से बड़े बड़े सेठों ने देश विदेश में अपने कारोबार का डंका बजाया है मगर फिर भी यहाँ की सेठों की ख़ास बात है कि वो अपनी मूल स्थान को सम्मान देना नहीं भूलते। झुंझुनू से ही बिड़ला जी भी आते हैं जिनकी वजह से पिलानी जैसे छोटे से क़स्बे की भी अंतरराष्ट्रीय पहचान है और झुंझुनू के साथ सीकर भी अब शिक्षा के नाम से जाना जाता है।
महिला दिवस पर प्रधानमंत्री आए थे झुंझुनू
डेढ़ महीने पहले प्रधानमंत्री ने पूरे देश में महिला दिवस के लिए झुंझुनू को चुना था जिसमे बगड़ की पीरामल स्कूल से भी छात्र आए थे। उन्होंने अपने भाषण में ये भी कहा था झुंझुनू में महिलाओं का स्तर बाक़ी ज़िलों के मुक़ाबले में काफ़ी बेहतर है और यहाँ बेटियां तो बेटियां बहुएँ भी देश विदेश में अच्छा काम कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें