एक बार फिर भोली भाली ग्रामीण जनता पर लाल सलाम चिल्लाते हुए लाल झंडे का कहर सामने आया है | बीजापुर में इस बार एक ग्रामीण परिवार के साथ मारपीट की गई है | नक्सली चाहते हैं कि पूरा गाँव उनके कहे उम्मीदवार के अलावा किसी को न समर्थन दे और न ही उसका प्रचार प्रसार करे |
न्यूज़ अजेंच्य द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना के अंतर्गत आने वाले गांव कोत्तापल्ली गांव में देर रात करीब दो से तीन दर्जन नक्सली आए और गांव के जितने भाजपा समर्थक है सभी को आधी रात नींद से जगाया और मारपीट की इस मारपीट में कई ग्रामीणों की हालत भी गंभीर है। मारपीट की चपेट में गांव के सरपंच भी आ गए है। उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। मारपीट करने के बाद वे वहां से लाल सलाम का नारा लगाते हुए चले गए।
न्यूज़ अजेंच्य द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना के अंतर्गत आने वाले गांव कोत्तापल्ली गांव में देर रात करीब दो से तीन दर्जन नक्सली आए और गांव के जितने भाजपा समर्थक है सभी को आधी रात नींद से जगाया और मारपीट की इस मारपीट में कई ग्रामीणों की हालत भी गंभीर है। मारपीट की चपेट में गांव के सरपंच भी आ गए है। उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। मारपीट करने के बाद वे वहां से लाल सलाम का नारा लगाते हुए चले गए।
एक टिप्पणी भेजें