अभी कुछ दिन पहले सीकर ने बेहद निम्न दर्जे का जुलुस देखा था जहाँ पर DJ के माइकों पर भेहद अभद्र टिप्पणियां चल रही थी महिला मुख्यमंत्री के खिलाफ | "अरे बारे....मर गी रे..." के साथ साथ और भी ऐसी ऐसी गलत बातें जो कोई भी सभ्य समाज सुनना नहीं चाहेगा और न ही कोई राजनेतिक पार्टी सुनना चाहेगी जिन जिन जिनके  पार्टी ऑफिस में भारत का राष्ट्रगान गाया जाता है
एक तो राज्य की मुख्यमंत्री ऊपर से महिला मगर जो यही दल महिला दिवस के आयोजन वाले दिन भी विरोध करने झुंझुनू तक गए हुए हैं तो राजनीती में शर्माने जैसा कुछ नहीं होता |
पीठ पीछे तो कोई कुछ भी कहता रहता है जब मुख्यमंत्री सामने आती हैं तो क्या होता है वो देखिये इन फोटो में जो पूरी कहानी खुद ही बता देते हैं | 

क्या ये वही नेता हैं जो पीठ पीछे ही दहाड़ना जानते हैं ?

ध्यान से देखिये ये नेता अमराराम ही हैं जो मुख्यमंत्री के आगे दिखाई दे रहे हैं, काफी सभ्य भी दिख रहे हैं मगर गाँव की सभा में क्या क्या बोलते रहते हैं उसका पता पूरे जिले को है, कई रिकॉर्डिंग इनकी व्हात्सप पर भी वायरल हो चुकी हैं मगर पीठ पीछे बोलने और यशस्वी मुख्यमंत्री के सामने आने पर अंतर दिखाई दे जाएगा 

इतनी उदार दिल वाली मुख्यमंत्री को शत शत नमन 

हो सकता है मुख्यमंत्री को पता हो मगर फिर भी राज्य की मुख्यमंत्री होने के नाते उनको अपना दिल बड़ा रखना ही पड़ता है और जनता हो या चुनाव हारे हुए विधायक उनको अपना धर्म निभाना ही पड़ता है | यहाँ देख सकते हैं मुख्यमंत्री अमराराम को माफ़ करने जैसी मुद्रा में  | ऐसा करके उन्होंने पूरे राज्य का दिल जीत लिया | इतना बड़ा दिल रखने वाली यशस्वी मुख्यमंत्री को शत शत नमन



कम्युनिस्ट मुखपत्र ये फोटो क्यूँ नहीं पोस्ट करेंगे ?

जब हमने इन फोटो को पोस्ट किया तो इसको व्हात्सप्प पर कम्युनिस्ट मुखपत्रों के पास भी भेजा मगर उन्होंने इन् फोटो से ऐसा किनारा किया जैसे वो मान ही नहीं रहे हों कि इसमें उनका लीडर अमराराम है | चतुराई दिखाते हुए वो ऐसी फोटो ढूंढ कर लाये जहाँ मुख्यमंत्री किसी और का अभिवादन स्वीकार कर रही हैं और अमराराम साइड में खड़े हैं जिसको वो इस प्रकार दिखाना चाह रहे हैं जैसे मुख्यमंत्री तो अभिवादन कर रही है मगर अमराराम अकड़ कर खड़े हैं | आजकल शहर में तो कोई भी ऐसी फोटो देखते ही पहचान जाता है मगर ग्रामीण को भ्रमित करने की कोशिश में लगे हैं मुखपत्र, देखिये फोटो


Post a Comment

और नया पुराने