धोद तहसील के सेवा गांव में आज ब्रिगेडियर जसवंत सिंह शेखावत संस्थान की तरफ से उनकी स्मृति में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि अधिवक्ता हनुमान सिंह पालवास , गोवर्धन जी वर्मा MLA धोद,सरपंच सुशीला देवी,सूबेदार प्रहलाद सिंह ,रिछपाल सिंह,सूबेदार प्रहलाद जी सेन, जगदीश जी मास्टर ,शार्दुल सिंह कर्णावत,लक्ष्मणराम जाखड़,बालूराम मील,इन्द्रचन्द शर्मा ,मनीराम जी शर्मा ,पुजारी महेंद्र मिश्रा ,अमर सिंह व चिकित्सको के आतिथ्य में ब्रिगिडियर जसवंत सिंह के चित्र के समक्ष दिप जलाकर माल्यार्पण कर किया गया।
    उपस्थित ग्रामीणजनों ने ब्रिगिडियर साब से जुड़े सामाजिक सरोकारों के संस्मरण द्वारा उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को अनुकरणीय बतलाया ।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि अधिवक्ता हनुमान सिंह पालवास ने ब्रिगिडियर साब के द्वारा किये गए सराहनीय कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने गांव , समाज व राष्ट्रसेवा करने को अपना नैतिक धर्म बतलाया। पालवास ने उपस्थित लोगों से कहा कि जिस तरह ब्रिगिडियर शेखावत ने देश की सेवा करते हुए अपने गांव से जुड़े रहकर यहां के हर एक व्यक्ति की बिना किसी भेदभाव के मदद करके जो सामाजिक सौहार्द पेश की थी उसको आज के समय में गांव वालों को कायम रखने की आवश्यकता है। पालवास ने चिकित्सा शिविर के आयोजक संस्थान व चिकित्सको को धन्यवाद का पात्र बताते हुए किसी जरूरतमंद रुग्ण बीमार की सेवा को साक्षात परमेश्वर की सेवा  बताते हुए ब्रिगिडियर साब को श्रधांजलि अर्पित की।
  चिकित्सा शिविर में डॉक्टर प्रकाश चौधरी, डॉ अजीत सिंह,डॉ नरेंद्र चौहान,डॉ विजय सिंह,डॉ एस एस राठौड़ ने अपनी सेवाएं देकर एंव ग्रामीणजनों को स्वास्थ्यलाभ दिया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक व वरिष्ठ अध्यापक  फूल सिंह सेवा  ने किया।




Post a Comment

और नया पुराने