कठुआ दुष्कर्म और हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है | आरोपी विशाल जन्गोत्र की अपराध वाले दिन उत्तर प्रदेश में बी एस ई की एग्जाम कॉपी मिली है |
अलग अलग अख़बारों और न्यूज़ एजेंसीज से खबर आ रही है कि जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ दरिंदगी और हत्या के मामले में नया ख़ुलासा हुआ है मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला आरोपी विशाल की लिखी हुई कॉपी यूनिवर्सिटी में जमा मिली है। विशाल कश्मीर का रहने वाला है लेकिन यूनिवर्सिटी में उसने अपना परमानेंट अड्रेस UP का लिखवा रखा है
सीकर में कठुआ, उन्नाव की घटनाओं के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया |
जिस दिन बच्ची का अपहरण और दुष्कर्म हुआ उस दिन विशाल का पेपर था उसका एग्ज़ाम सेंटर एग्ज़ाम खतौली के आकांक्षा कॉलेज में था।
पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कहीं किसी दूसरे छात्र ने तो विशाल का पेपर नहीं दिया है। हर ऐंगल से जाँच की जा रही है कि कहीं विशाल ने सोची समझी साज़िश के तहत ही तो अपना प्रॉक्सी छात्र वहाँ बैठाकर कठुआ में जाकर वारदात तो नहीं की।
अगर ऐसा हुआ तो उत्तर प्रदेश की एग्ज़ाम व्यवस्था पर भी सवाल उठेंगे
एक टिप्पणी भेजें