पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी के टेम्पररी भवन के बाहर घंटों  धूप में खड़े होकर लाइन में लगकर फॉर्म लेने की परेशानी से छात्रों को छुटकारा मिलेगा और नए भवन में उन्हें और भी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी |

शिलान्यास है 14 मार्च को

माननीय कुलपति बी एल शर्मा कि अध्यक्षता में मुख्य अतिथि श्रीमती किरण महेश्वरी करेंगी शिलान्यास | किरण महेश्वरी तकनीकी एवं उच्च शिक्षा मंत्री हैं |

तीन मंजिला भव्य होगा भवन 

भवन का वास्तुशिल्प राजस्थान की परम्पराओं से मेल खाता मगर आधुनिक सुविधाओं से लेस होगा, तीन मंजिलें होंगी, फोटो में देखिये बाकी डिटेल्स


Post a Comment

और नया पुराने