मेरा सपना,अलाउद्दीन ख़िलजी की बहन की ‘प्रेम कहानी’ पर बनाऊँ,एक फ़िल्म....हम बतायेंगे ओर दुनिया को दिखायेंगे कि “माँ-बहनों का सम्मान कैसे होता है, ये कहना है सूरजपाल अमु का जो करनी सेना के वरिष्ठ अधिकारी हैं | हमेशा विवाद में रहने के कारण उनकी इस फोटो को विरोधी जमकर आड़े हाथों ले रहे हैं| ज्ञात रहे कि सूरजपाल अमु ने पद्मावती विवाद में गोगामेडी के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर जलजला ला दिया था और पूरे देशभर में आन्दोलन हुआ था| सुरक्षा की दृष्टि से कुछ दिन हिरासत में भी रहे थे
एक टिप्पणी भेजें