ये दिल मांगे मोर!!जब हौसला पाल लिया उड़ान का तो फिर कद नहीं देखना आसमान का ! शेखावाटी के सीकर जिले के साधारण घर से निकलकर जूनून और  फौलादी इरादों से अपनी मुकदर लिखने वाले विश्व की सबसे मजबूत और गौरवशाली भारतीय सेना में अधिकारी बनने पर लेफ्टिनेनेट नरेंद्र सिंह शेखावत बाडलवास को शुभकामनाये ..कोण कहता है आसमां में छेद नहीं होता मगर एक पथर तो तबियत से उछालो यारो ! बधाई और शुभकामनाये

आर्म्ड फोर्सेज के लिए भेजे गए सन्देश, सीकर टाइम्स जरुर प्रकाशित करता है, आपका प्रियजन देश की सेवा में जाए और उसकी फोटो सीकर टाइम्स पर न आये भला ये क्या बात हुई ?

शेखावाटी से निकलें हजारों ऑफिसर यही कामना इस धरा की





Post a Comment

और नया पुराने