कुछ दिन पहले हमने सर्वे करवाया था जिसमें भारी बहुमत के साथ सीकर वासियों ने हनुमान बेनीवाल को अमराराम से ज्यादा वोट दिए थे (अभी भी आप देख सकते हैं उस पोल के रिजल्ट को हमारे फेसबुक पेज पर) यहाँ क्लिक करके पोल पर अभी भी जा सकते हैं
सीकर टाइम्स देगा सीकर का पहला अत्याधुनिक Multicam कवरेज
सिर्फ एक कैमरा से आपने हमारे बहुत कवरेज देखे हैं, इस रैली में पहली बार हम इस्तेमाल करेंगे अपना अत्याधुनिक Switcher जो सिर्फ बड़े टीवी चैनल्स इस्तेमाल करते हैं सारी रैली की फीड सर्वर पर मिक्स होते हुए आपको देगी बेहतरीन कवरेज | तीन से चार कैमरा एकसाथ अलग अलग एंगल से कवर करेंगेसर्वे को हटाने के लिए हमपर दबाव बनाया गया था
जिस सर्वे को हम सीकर के युवाओं कि नब्ज़ देखने के लिए करवा रहे थे वो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया था और उन्होंने धमकी देकर उसको हटवाने का दबाव बनाया था मगर हमने नहीं हटाया और हमारे संवाददाता पर हमला भी हो गया | हमारा ये अत्याधुनिक कवरेज उस हमले के जवाब में नहीं है
एक टिप्पणी भेजें