चुनाव के साल में रैली और सभाएं आम हैं मगर वो सभी मुद्दे अब दोबारा सामने आ रहे हैं जिनसे सभी दल दूर भागते हैं जिनमें एक संवेदनशील मुद्दा है सवर्ण आरक्षण | श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के सुप्रीमो सुखदेव सिंह गोगामेडी ने 8 अप्रैल को सभा बुलाई है जो अब प्रशासन के लिए सरदर्दी का कारण बनेगी, गोगामेडी का कहना है कि आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलेगा तभी कमज़ोर वर्ग फायदे में आएगा |
सवर्ण आरक्षण का बन रहा है मुद्दा : 8 अप्रैल को रैली निकलेगी करनी सेना
Times
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें